Closing Bell: नई ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 357 अंक और उछला, निफ्टी 20930 के पार
बाजार | 06 Dec 2023, 3:48 PMइक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में अपनी तेजी को बढ़ाया। आम चुनाव 2024 के बाद राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों और एक मजबूत विकास दृष्टिकोण पर मार्केट की धारणा में तेजी का रुख देखने को मिला।