RBI के ब्याज दर न बढ़ाने से शेयर मार्केट जोश के साथ बंद, निफ्टी 21000 का लेवल छूकर लौटा, सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा
बाजार | 08 Dec 2023, 3:49 PMशेयर मार्केट में आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।
शेयर मार्केट में आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।
अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस अपना 1,200 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है। रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ 13-15 दिसंबर तक निवेश के लिए खुलेगा और एंकर निवेशक 12 दिसंबर से पैसा लगा पाएंगे।
आपको बता दें कि आज रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा करेगा। एक्सपर्ट के मुताबिक, आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में बदलाव नहीं करेगा। अगर इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, आईटी से लेकर ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल बैंकिंग दिग्गज सिटी बैंक को लेनदेन की देखरेख करने वाला बैंकर नियुक्त किया गया है। अगस्त 2022 में प्लेटफॉर्म द्वारा ब्लिंकिट का अधिग्रहण करने के बाद सॉफ्टबैंक को जोमैटो के शेयर मिले थे।
शेयर का न्यूनतम मूल्य इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य का 75 गुना और अधिकतम मूल्य 79 गुना है। गुजरात का उंबरगाव देश का पेंसिल नगर कहलाता है।
चांदी की कीमत 800 रुपये लुढ़ककर 77,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 78,100 रुपये प्रति किलोग्राम था।
कारोबारी सत्र के दौरान आज पावर स्टॉक, पेंट और एविएशन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स पहली बार 44,500 के पार जाता दिखा।
आपको बता दें कि बुधवार को निफ्टी लगातार सातवें सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट का कहना है कि राजनीतिक अनिश्चितता के कारण शुरुआत में सतर्क रहे एफपीआई पैसा लगा रहे हैं। हालांकि, छोटे निवेशकों को सर्तक रहने की जरूरत है।
पेटीएम का कारोबार सबसे अधिक छोटे टिकट साइज लोन का है। ऐसे में कंपनी का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है। इससे कंपनी को नुकसान होगा। 10 बजे तक पेटीएम का शेयर 16.43% की गिरावट के साथ 679.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद वैश्विक स्तर पर दबाव कम होने से भी भारतीय बाजार में आकर्षण बढ़ा है। वहीं, अमेरिका में मंदी को लेकर जोखिम कम होने से आईटी क्षेत्र को गति मिली है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार में तेजी को बल मिल र
सरकार के पास इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी IRCON में 73.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, और 8% हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को लगभग 11.59 अरब रुपये ($139.11 मिलियन) जुटाने में मदद मिलेगी।
इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में अपनी तेजी को बढ़ाया। आम चुनाव 2024 के बाद राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों और एक मजबूत विकास दृष्टिकोण पर मार्केट की धारणा में तेजी का रुख देखने को मिला।
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बाजार ने आज फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है और ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 दिसंबर को बढ़कर 346.51 लाख करोड़ रुपये हो गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 3.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ा।
Gold Silver Rate Today: सोने की कीमतों में ऊपरी स्तरों से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने का रेट 63,281 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
Share Market: भारतीय शेयर में तेजी का दौर कायम है। आज बाजार खुलते ही निफ्टी ने ओपनिंग के समय 20,813 का स्तर छुआ, जो कि एनएसई के मुख्य सूचकांक का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।
बाजार में उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति 5.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,383.93 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 68,865.12 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में सोना मजबूती के साथ 2,077 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी की कीमत कम होकर 25.40 डॉलर प्रति औंस रही। कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,077 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से छह अमेरिकी डॉलर ज्यादा है।
शेयर बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर में शानदार कारोबार हुआ। निवेशकों ने आज शानदार कमाई की है। तेल गैस स्टॉक्स में भी तेजी का रुख रहा।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने को शेयर बाजार में दिल खोल कर स्वागत किया है। निफ्टी में 364.85 अंक तो सेंसेक्स में 1,184.70 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है। इसके चलते दोनों इंडक्स लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़