सोने की कीमत में भारी उछाल,एक दिन में ₹1130 महंगा, चांदी भी जोरदार बढ़ी, जानें प्रति 10 ग्राम Gold की कीमत
बाजार | 14 Dec 2023, 7:41 PMएमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी करार का भाव 1,381 रुपये बढ़कर 62,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के मार्च करार का भाव 3,393 रुपये उछलकर 74,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।