नए साल में स्टॉक मार्केट की रफ्तार पर लग जाएगा ब्रेक! एक्सपर्ट्स को आखिर किन बातों पर है आशंका
बाजार | 18 Dec 2023, 11:40 PMनए साल की पहली छमाही में वैश्विक ब्याज दर, भारतीय उपभोग के रुख और आम चुनावों सहित कई फैक्टर्स पर निवेशकों और बाजार की नजर रहेगी। ये सबी कारक मार्केट की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।