Tata Technologies IPO को लेकर जान लें ये 5 बातें, सब्सक्रिप्शन लेने से पहले करें ये होम वर्क
बाजार | 20 Nov 2023, 1:12 PMएक आम निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए कम से कम 30 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
एक आम निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए कम से कम 30 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का एक लॉट 30 शेयर का होगा। एक निवेश एक या उसके गुणक में बोली लगा सकता है। टी+3 शेड्यूल के मद्देनजर, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ आवंटन की तारीख 27 या 28 नवंबर 2023 को होने की संभावना है, जबकि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 29 नवंबर 2023 को पड़ सकती है।
प्री-ओपनिंग में हालांकि सेंसेक्स ने मजबूती दिखाई थी, जबकि निफ्टी ने कमजोर संकेत दे दिया था। एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट का रुझान देखा गया।
आईपीओ निवेशकों के लिए एक बार फिर अच्छा मौका है। अगले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजीज समेत 5 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही है। अच्छी कंपनी की आईपीओ में पैसा लगाकर निवेशक मोटी कमाई कर सकते हैं।
आंकड़ों से पता चलता है कि एफपीआई ने अक्टूबर में 24,548 करोड़ रुपये और सितंबर में 14,767 करोड़ रुपये मूल्य की भारतीय इक्विटी की बिकवाली की थी। इसके पहले एफपीआई मार्च से अगस्त तक लगातार छह महीनों तक खरीदार बने हुए थे। उस अवधि में विदेशी निवेशकों ने 1.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
रिजल्ट सीजन करीब निकलने वाला है। ऐसे में भारतीय बाजारों का रुझान ज्यादातर वैश्विक बाजारों की चाल पर निर्भर करेगा। भारतीय बाजार में पिछले हफ्ते काफी तेजी देखी गई थी।
पिछले तीन वर्षों में आशीष कचोलिया और अनिल कुमार गोयल की शीर्ष होल्डिंग्स की औसत राजस्व वृद्धि 100 प्रतिशत से अधिक हो गई है। नतीजतन, पिछले वर्ष में उनकी नेटवर्थ में क्रमशः 38 प्रतिशत और 35 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 5-10 फीसदी की तेजी रही। रेल स्टॉक्स लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। भारत सरकार ने बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने की घोषणा की है, जिसमें रेल इन्फ्रा भी शामिल है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बाद में कारोबार उतार-चढ़ाव के बीच जारी रहा। कारोबार के दौरान एक समय बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 342.74 अंक गिरकर 65,639.74 पर आ गया। निफ्टी 97.75 अंक फिसलकर 19,667.45 पर रहा।
शेयर बिक्री से मिले पैसे का इस्तेमाल फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूंजीगत जरूरत को पूरा करने और अनुषंगी कंपनी फ्लेयर राइटिंग इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एफडब्ल्यूईपीएल) के वित्तपोषण में किया जाएगा।
टॉप 500 शेयरों के बाजार वॉल्यूम के प्रतिशत के रूप में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग अब 2018 के उच्चतम स्तर को पार करने लगी है। कुल मिलाकर, शीर्ष 500 शेयरों से परे बाजार का माकेट कैप तेजी से बढ़ा है।
निफ्टी पर बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, आयशर मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख लाभ वाले स्टॉक्स के तौर पर कारोबार करते देखे जा रहे हैं।
अगर क्रूड ऑयल की वैश्विक बेंचमार्क की दरें 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बढ़ जाती हैं तो घरेलू कच्चे तेल पर यह टैक्स लगाया जाता है। यह फैसला विंडफॉल गेन टैक्स की हर 15 दिनों पर होने वाली समीक्षा में लिया गया।
शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में निवेशकों ने करीब 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। आईटी स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखी गई।
अपने कर्मचारियों के लिए कंपनी ने 20.28 लाख शेयर और टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए 60.85 लाख शेयर रिजर्व किए हैं। शेयर 5 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होने की संभावना है।
मार्केट खुलने के बाद निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, कोल इंडिया और टीसीएस सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
Gold Rate Today: सोने चांदी की कीमत में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 61,210 रुपये हो गया है।
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज जमकर खरीदारी हुई। ऑटो और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया।
बीते कुछ सत्र में मार्केट में गिरावट का रुझान देखा गया। छुट्टियों के चलते शेयर मार्केट के लिए यह सप्ताह छोटे सत्र वाला रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़