इस हफ्ते आएंगे दिग्गज IT कंपनियों के तिमाही नतीजे, एक्सपर्ट से जानिए कौन सी खबरें मार्केट पर डालेंगी असर
बाजार | 07 Jan 2024, 11:39 AMShare Market This Week : इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा आईटी कंपनियों के नतीजों से तय होगी। इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजों की घोषणा गुरुवार को होगी। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के नतीजे शुक्रवार को आएंगे।