आज लॉन्च हुए ये चार IPO, ग्रे मार्केट में दिख रही अच्छी, जानिए प्राइस बैंड और GMP
बाजार | 29 Jan 2024, 11:07 AMसोमवार को चार एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं। इनमें मेगाथर्म इंडक्शन, हर्शदीप हॉर्टिको, मयंक कैटल फूड और बवेजा स्टूडियोज के आईपीओ शामिल हैं। मेगाथर्म इंडक्सन का शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।