ग्रे मार्केट में 176% तक का रिटर्न दे रहे ये शेयर, अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद, जानिए IPO डिटेल
बाजार | 25 Feb 2024, 7:52 PMExicom Tele-Systems gmp : ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम टेली -सिस्टम्स का शेयर 142 रुपये के तय इश्यू प्राइस की तुलना में 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। डीम रोल टेक एनएसई एसएमई आईपीओ 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।