शेयर बाजार में बजट के बाद पहली बार आई रौनक, सेंसेक्स 330 और निफ्टी 100 प्वाइंट बढ़कर बंद
बाजार | 08 Feb 2018, 3:59 PMबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 330.45 प्वाइंट की तेजी के साथ 34413.16 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10576.85 पर बंद हुआ