T+0 Settlement Cycle: 500 कंपनी के शेयरों के लिए इस दिन से लागू होगी T+0 सेटलमेंट की सुविधा
बाजार | 11 Dec 2024, 2:20 PMसेबी ने कहा कि ये ऑप्शन कुल 500 कंपनियों की लिस्ट में से नीचे की 100 कंपनियों के शेयरों के लिए पहले शुरू किया जाएगा और फिर नीचे से ही बाकी की कंपनी के शेयरों के लिए 100-100 करके शुरू किया जाएगा। सेबी के अनुसार, ऑप्शनल टी+0 सेटलमेंट साइकल में शेयर ब्रोकर हिस्सा ले सकेंगे।