Gold rate today: कमजोर मांग से सोना 105 रुपए टूटा, चांदी में आई 350 रुपए की नरमी
बाजार | 26 May 2018, 4:11 PMनरम वैश्विक संकेतों के बीच उच्चस्तर पर स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए घटकर 32,370 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने में लगातार चार दिनों की तेजी के बाद यह गिरावट आई है।