लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 140 अंक चढ़कर 39,110 पर हुआ बंद
बाजार | 22 May 2019, 4:25 PMनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया।
आम चुनाव 2019 के परिणाम घोषित होने के एक दिन पहले बुधवार को सकारात्मक कारोबारी रुझानों के बीच कारोबार की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,571.73 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 382.87 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 38,969.80 अंक पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी तथा स्थानीय मांग के समर्थन के अभाव में सोने में गिरावट आई।
सेंसेक्स में सोमवार को 1422 अंक की तेजी आने के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 5.33 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेज का सेंसेक्स अपराह्न् करीब तीन बजे 1424 अंक से अधिक की तेजी के साथ 39,354 से ऊपर कारोबार कर रहा था।
रविवार को आए एक्जिट पोल अनुमानों का असर इंटरनेशनल ट्रेड पर भी पड़ता दिख रहा है। मतदान समाप्त होने के बाद जारी एक्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 69.44 रुपये पर पहुंच गया।
2019 में नई सरकार के लिए रविवार को आए एक्जिट पोल के नतीजों पर शेयर बाजार ने मुहर लगा दी है। सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने का मिली है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के बीच कारोबारी धारणा में मंदी रही, जबकि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण भी सर्राफा कीमतें प्रभावित हुईं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक अर्थात 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,407.15 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 11,426.15 अंक से 11,259.85 अंक के दायरे में रहा।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि, विदेशों में कमजोरी का रुख होने से लाभ पर कुछ अंकुश लग गया।
इससे पिछले नौ सत्रों में सेंसेक्स 1,940.73 अंक और निफ्टी करीब 600 अंक टूटा था।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू मांग बढ़ने के अलावा, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध ने भी सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग को बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से पीली धातु की कीमतों में वृद्धि हुई है।
बाजार में कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली ने जोर पकड़ा। निवेशक वित्तीय कंपनियों की सेहत को लेकर चिंतित दिखे। एनबीएफसी कंपनियों में नकदी की उपलब्धता को लेकर चिंता व्यक्त की गई है।
शनिवार को सोना 53 रुपए की तेजी के साथ 32,953 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में नौ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1.60 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। इसमें सर्वाधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 95.92 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 37,462.99 अंक पर आ गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 10-10 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,900 रुपए और 34,730 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1,284.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 14.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 230.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,558.91 अंक पर बंद हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़