Gold Rate Today: बजट में आयात शुल्क बढ़ने से सोने में रिकॉर्ड तेजी, 590 रुपए भाव चढ़कर हुआ 34,800 रुपए/10ग्राम
बाजार | 05 Jul 2019, 5:14 PMआयात शुल्क में बढ़ोतरी से सोने की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे सोने का उपभोग भी प्रभावित होगा।
आयात शुल्क में बढ़ोतरी से सोने की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे सोने का उपभोग भी प्रभावित होगा।
अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस की वजह से प्रमुख अमेरिकी बाजारों के बंद रहने से कारोबार में नरमी का रुख रहा।
आर्थिक सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी वृद्धि के सात प्रतिशत पर रहने के अनुमान के बाद बाजार धारणा सकारात्मक रही।
ऑनलाइन मंच इंडियामार्ट इंटरमेश गुरुवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ और शुरुआती सत्र 21 प्रतिशत की उछाल के साथ उसका आगाज शानदार रहा।
वित्त वर्ष 2018-19 का लेखा-जोखा आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 आज संसद में पेश होने जा रहा है और संसद में इसके पेश होने से पहले आज शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी में यह तेजी आई है।
अधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार 30 शेयरों वाला सूचकांक 129.98 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,816.48 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 39,838.49 से 39,499.19 अंक के दायरे में रहा।
बड़ी अर्थव्यवस्था में विनिर्माण गतिविधियां कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है, जिससे उसके दाम में तेजी आई है।
एशिया में चीन और जापान में शेयर बाजारों में तेजी रही, जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट रही। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,387.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी भी नुकसान के साथ 15.17 डॉलर प्रति औंस पर थी।
कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोना वायदा भाव 1.57 प्रतिशत घटकर 33,669 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 36,839 करोड़ रुपये तक बढ़ गया।
कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
अमेरिका-चीन के बीच अहम व्यापार वार्ता से पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर बाजार में सोने का भाव 1,420 डॉलर के आसपास चल रहा था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख हरीश वी ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली और डॉलर में स्थिर रुख से वैश्विक स्तर पर सोने में नरमी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी छह अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 11,841.55 अंक पर बंद हुआ।
कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 254 रुपए टूटकर 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया।
सिक्कों के बदले कोई भी दुकानदार या कारोबारी सामान बेचने से इनकार नहीं कर सकता।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोने की कीमतों पर दबाव आया है।
लेटेस्ट न्यूज़