अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड के फैसले से बढ़ी सोने-चांदी की चमक
बाजार | 20 Jun 2019, 9:32 AMअमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से महंगी धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है।
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से महंगी धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है।
सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी आई है।
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.65 प्रतिशत तक चढ़ गए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक बाजार और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग के समर्थन से सर्राफा कीमतों में तेजी आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग घटने और विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स पर 300 से ज्यादा शेयर अपने 52 हफ्तों के निम्न स्तर पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मेटल शेयरों में हुआ है।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ग्लोबल बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है।
बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 34,250.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी।
वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव और विशेषकर पश्चिम एशिया के भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सर्राफा मांग बढ़ गई
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव क्रमश: 33,570 और 33,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुए।
विदेशों में मजबूती और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 33,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत बुधवार को फीकी रही। सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गयी।
स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और विदेशों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 360 रुपए घटकर 33,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
वैश्विक और एशियाई बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़त देखी गयी।
इस बीच रुपया 20 पैसे गिरकर 69.48 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था।
सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में कमी के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई है।
घरेलू शेयर बाजार की गिरावट का सिलसिला आज शुक्रवार को भी जारी है। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट आ गई। शुक्रवार को भी प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ खुले।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा मांग के कारण सोने की कीमत में तेजी आई।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान घटाए जाने तथा नकदी के मोर्चे पर केंद्रीय से कोई ठोस संकेत नहीं मिलने से बिकवाली दबाव देखा गया।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 333.32 अंक गिरकर 39,750.22 और निफ्टी 114.35 अंक की गिरावट के साथ 11,907.30 के स्तर पर पहुंच गया।
लेटेस्ट न्यूज़