Gold Rate Today: कमजोर रुपए और त्योहारी मांग से सोना 126 रुपए हुआ महंगा, चांदी भी चमकी
बाजार | 11 Oct 2019, 3:59 PMअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,502 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 17.71 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,502 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 17.71 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
जीजेईपीसी ने कहा कि रत्न एवं आभूषण निर्यात में गिरावट की प्रमुख वजह स्वर्ण आभूषणों, रंगीन रत्नों और तराशे एवं पॉलिश किए गए हीरों के निर्यात में कमी आना है।
भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो जैसे कुछ शेयरों में 5.05 प्रतिशत तक सुधार हुआ।
घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को लाल निशान पर खुला। गैर-विदेशी विदेशी मुद्रा बहिर्वाह के बीच बैंकिंग शेयरों में नुकसान को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स आज गुरुवार को 150 अंक से अधिक नीचे आ गया।
बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि पूंजी बाजार, वायदा कारोबार तथा मुद्रा डेरिवेटिव कारोबार 21 अक्टूबर को बंद रहेगा।
बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 141.33 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 37,531.98 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी बाजार से मिले संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान दिखा। सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 37,853.80 पर खुला और निफ्टी भी तेजी के साथ 21 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 11,196.20 पर खुला।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर एक लाख करोड़ रुपए की कमी आयी। एचडीएफसी बैंक के एमकैप में सबसे ज्यादा 30,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमी दर्ज की गयी है।
ब्याज दर के लिए संवेदनशील क्षेत्रों बैंकिंग, वित्त, वाहन और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में 2.45 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
ऐसा माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि दर का अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत करने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है और बाजार में बिकवाली का माहौल बना।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला। निफ्टी ने भी 74 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।
मुख्य रूप से धातु और बैंक शेयरों में नुकसान की वजह से बाजार में गिरावट रही। अमेरिका ने यूरोपीय सामान पर नया शुल्क लगाने की घोषणा की है।
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 348 रुपए का उछाल देखा गया।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज गुरुवार को घरेलू भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 314.57 अंक लुढ़ककर 37,990.84 पर खुला।
यस बैंक में ताजा बिकवाली के बाद कपूर और उनके ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 4.72 प्रतिशत रह गई है। पिछले महीने मोर्गन क्रेडिट ने यस बैंक में अपनी 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी 337 करोड़ रुपए में बेची थी।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 300 अंक गिरा और निफ्टी की भी चाल सुस्त रही।
भारतीय रेलवे की अनुषांगिक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज सोमवार से बाजार मे दस्तक देगा। यह संभवत: भारतीय रेलवे की इकाइयों द्वारा जारी की गई सबसे बड़ी आईपीओ है।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.26 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक रहे।
इससे पहले गुरुवार को चांदी का भाव 47,235 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। 24 कैरेट सोने का दाम गुरुवार को 38,685 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई।
लेटेस्ट न्यूज़