रुपया डॉलर के मुकाबले 31 पैसे लुढ़का, कच्चे तेल में उछाल का दिखा असर
बाजार | 06 Jan 2020, 11:10 AMडॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर सोमवार को प्रारंभिक कारोबार में 31 पैसे नीचे गिर कर 72.11 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी।
डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर सोमवार को प्रारंभिक कारोबार में 31 पैसे नीचे गिर कर 72.11 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव का असर भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल का असर देखने को मिलेगा।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 26,624.10 करोड़ रुपए घट गया। सर्वाधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक को हुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 41 हजार रुपए के स्तर के पार 41,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
ऐेसे माहौल में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 4.5 प्रतिशत बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ।
सोने की कीमत में आज तेजी की मुख्य वजह भू-राजनीतिक तनाव है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग सुरक्षित निवेश के रूप में बढ़ा दी है।
विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा।
वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1,520 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.85 डॉलर प्रति औंस था।
इस बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन में 11 पैसे की गिरावट में चल रहा था।
देश का सोना आयात चालू वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-नवंबर अवधि में करीब सात प्रतिशत गिरकर 20.57 अरब डॉलर रह गया।
चीन के बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 132 अंक बढ़ गया।
वैश्विक बाजारों में नए वर्ष की छुट्टी की वजह से यहां सोने में मुनाफावसूली का सिलसिला चला।
व्यापार घाटा कम होने से कैड भी घटा है। इन खबरों से बाजार की धारणा को बल मिला।
सब-मार्केट की बात करें तो नोएडा का बाजार सबसे हॉट रहेगा। यहां वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और वाजिब कीमत पर घर की उपलब्ध्ता सबसे बड़ी वजह होगी।
चांदी की कीमत भी 494 रुपए की तेजी के साथ 48,313 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को चांदी का भाव 47,819 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
विश्लेषकों ने कहा कि किसी बड़े आर्थिक कारक के अभाव में और शेयर विशेष में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई।
घरेलू के अलावा वैश्विक मोर्चे पर संकेतकों के अभाव में सोमवार को शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.13 अंकों की तेजी के साथ 41,686.27 के स्तर पर खुला।
लेटेस्ट न्यूज़