एफपीआई ने नवंबर के पहले सप्ताह में पूंजी बाजारों में 12,000 करोड़ रुपए का निवेश किया
बाजार | 10 Nov 2019, 2:09 PMविदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर के पहले सप्ताह में घरेलू पूंजी बाजारों 12,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर के पहले सप्ताह में घरेलू पूंजी बाजारों 12,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 55,681.8 करोड़ रुपए घट गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,471 डॉलर प्रति औंस और 17.06 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.90 अंक यानी 0.86 प्रतिशत लुढ़ककर 11,908.15 अंक पर बंद हुआ।
क्रेडिड रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने नजरिए को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है, जिसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
सोने की ही तरह, चांदी भी 230 रुपए की तेजी के साथ 46,510 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया का सियोल बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ।
भारतीय शेयर में गुरुवार (7 नवंबर) को फिर तेजी के माहौल के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक नई उंचाई पर पहुंचा और निफ्टी में भी तेजी जारी रही।
वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए और सुधारों की उम्मीद के बीच बैंक शेयरों में लाभ से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 222 अंक की बढ़त के साथ 40,469.78 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बैंकिंग, धातु और रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स दोपहर के कारोबार दौरान एक समय 350 से अधिक अंक उछलकर 40,606.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
कमजोर वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिर गया।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि मिलों को गन्ने के शीरे से अतिरिक्त इथेनॉल का उत्पादन करने के लिए पर्यावरणीय मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह प्रदूषणकारी नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,505 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस रह गई।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.66 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था।
वैश्विक बाजार से सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की मुनाफावूसली से बीएसई के सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव भरा रुख देखने को मिला।
सेंसेक्स 136.93 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,301.96 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही कमजोरी के साथ कारोबार करते देखे गए। न्यूयॉर्क में सोना 1509 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.08 डॉलर प्रति औंस पर थी।
स्थानीय बाजार में विदेशी पूंजी निवेश का लगातार बने रहने और कच्चे तेल में नरमी के रुझान के बीच डालर के मुकाबले रुपये की विनियम दर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 16 पैसे बढ़कर 70.65 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 180 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा।
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.34 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ गया। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा।
लेटेस्ट न्यूज़