कमजोर विदेशी संकेतों से सोना टूटा, कीमत में 222 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट
बाजार | 28 Feb 2020, 5:16 PMजानकारों के मुताबिक फिलहाल कीमतों में और गिरावट की उम्मीद नहीं
जानकारों के मुताबिक फिलहाल कीमतों में और गिरावट की उम्मीद नहीं
ये लगातार छठा सत्र रहा है जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है
बीएसई पर कुल मार्केट कैप 4,65,915.58 करोड़ रुपए घटकर 1,47,74,108.50 करोड़ रुपए रह गया।
कोरोना वायरस का असर अब दुनिया भर के शेयर बाजारों में भी दिखाई देने लगा है। गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजारों का असर भारत पर भी दिखाई दिया।
5 दिन में सेंसेक्स करीब 1600 अंक टूट गया है।
न्यूयॉर्क में सोना 1649 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
कोरोना वायरस के असर से इंडस्ट्री की मांग गिरने की आशंका से कीमतें घटी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। न्यूयॉर्क में सोना 1648 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
बुधवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमत आधा फीसदी बढ़ गई हैं।
मंगलवार को रुपये में 3 दिन की गिरावट के बाद सुधार देखने को मिला है।
कारोबार में चांदी का दाम भी 80 रुपये घटकर 49,990 रुपये प्रति किलो रहा
3 दिनों में सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा है
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले।
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 4.5 साल की बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 5.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ
चीन के बाहर भी कोरोनावायरस के फैलने की खबरों के बाद सोने की कीमतों में अचानक से यह तेजी आई है।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार (24 जनवरी 2020) को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंक नीचे चला गया। वहीं निफ्टी 11,950 से नीचे पहुंच गया।
संसद के मौजूदा बजट सत्र के दौरान कंपनी अधिनियम और फेमा नियमों के पारित होने के बाद अगले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही तक प्रत्यक्ष विदेशी लिस्टिंग की अनुमति देने वाले आवश्यक नियमों को लागू किया जा सकता है।
बजट के बाद बनी सकारात्मक धारणा तथा रिजर्व बैंक के उदार रुख बनाये रखने से उत्साहित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी महीने में अब तक घरेलू बाजार में 23,102 करोड़ रुपए लगाए हैं।
बेहतर नतीजों के बाद इस स्टॉक में बढ़त का अनुमान है।
लेटेस्ट न्यूज़