खुशखबरी: अमेरिका-ईरान की टेंशन के बीच सोना और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट
बाजार | 09 Jan 2020, 2:32 PMकमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 450 रुपए फिसलकर 39,660 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 450 रुपए फिसलकर 39,660 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद दुनिया के बाजारों ने राहत की सांस ली है। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया को संबोधित करने के बाद विदेशी बाजार में कच्चे तेल और सोने की कीमतों में भारी गिरावत आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा और इनके भाव क्रमश: 1,584 डॉलर प्रति औंस और 18.43 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।
ईरान द्वारा इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा है, जिससे निवेशकों की सोच प्रभावित हुई है।
इन घटनाक्रमों के बीच ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.26 प्रतिशत टूटकर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
वकील ने कहा कि अमेरिका-ईरान तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार सौदे पर सोने की चाल निर्भर करेगी।
50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 233.60 अंक गिरकर 11,993.05 अंक पर बंद हुआ।
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर अपना रुख किया है।
इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक से दुनिया भर के शेयर बाजारों में खलबली मच गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादातर बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आयी है। भारत में सोने की कीमतें सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर सोमवार को प्रारंभिक कारोबार में 31 पैसे नीचे गिर कर 72.11 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव का असर भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल का असर देखने को मिलेगा।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 26,624.10 करोड़ रुपए घट गया। सर्वाधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक को हुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 41 हजार रुपए के स्तर के पार 41,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
ऐेसे माहौल में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 4.5 प्रतिशत बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ।
सोने की कीमत में आज तेजी की मुख्य वजह भू-राजनीतिक तनाव है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग सुरक्षित निवेश के रूप में बढ़ा दी है।
विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा।
लेटेस्ट न्यूज़