OPEC की बैठक से पहले कच्चे तेल में बढ़त, बैठक के नतीजे तय करेंगे क्रूड की दिशा
बाजार | 05 Mar 2020, 2:11 PMकच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है
कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है
कोरोनावायरस के बढ़ते असर की वजह से बाजार में गिरावट जारी
इश्यू से एसबीआई कार्ड्स 10,355 करोड़ रुपये जुटाएगी
सोने की तरह चांदी के भाव में तेजी आई। चांदी का भाव बुधवार को 1198 रुपए उछलकर 47,729 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
भारत में वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 25 हुई
आईपीओ में रिटेल और कर्मचारियों का हिस्सा पूरा भर चुका है
इश्यू के जरिए करीब 94 करोड़ नए शेयर जारी करने का प्रस्ताव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,595 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 16.76 डॉलर प्रति औंस पर थी।
मेटल और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त हुई दर्ज
भारत में कोरोना वायरस की दस्तक की खबर के चलते सोमवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1604 डॉलर प्रति औंस पर चला रहा है, जबकि चांदी का भाव 17 डॉलर प्रति औंस पर था।
इससे पहले पिछले सप्ताहांत दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच संवेदी सूचकांक में 1,448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।
भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स (SBI Cards) एंड पेंमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज यानि दो मार्च 2020 से खुल गया है। इस आईपीओ से कंपनी 9,000 से 10,000 करोड़ रुपए की रकम जुटा सकती है।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लिवाली निकलने से 750 अंक ऊपर रहा।
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आयी।
आगामी सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा कोरोना वायरस से संबंधित घटनाक्रमों से तय होगी। 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद बीता सप्ताह शेयर बाजारों के लिए सबसे खराब रहा है।
हफ्ते के दौरान अमेरिकी बाजारों में 2008 के बाद सबसे ज्यादा गिरावट रही
कंपनी का आईपीओ दो मार्च से पांच मार्च तक खुला रहेगा
गोल्ड रिजर्व कीमतों में उछाल का दिखा असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में नरमी थी और इनके भाव क्रमश: 1,632 डॉलर प्रति औंस और 17.25 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़