विदेशों संकेतों से सोयाबीन और पामोलिन तेल में नरमी, सरसों में मांग से मजबूती
बाजार | 22 Sep 2020, 6:50 PMघरेलू बाजार में मंगलवार को सोयाबीन, पामोलिन, मूंगफली और बिनौला तेलों में 50 से 120 रुपये क्विंटल तक गिरावट रही। लेकिन पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में मांग निकलने से सरसों तेल 50 रुपये ऊंचा रहा