विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार में तेल- तिलहन की कीमतों में सुधार दर्ज
बाजार | 10 Oct 2020, 7:49 PMएक हफ्ता पहले पाम तेल 705 डॉलर प्रति टन पर उपलब्ध था जो अब बढ़कर 785 डॉलर प्रति टन हो गया है। इसी प्रकार चार-पांच दिन पूर्व जो सोयाबीन डीगम 840 डॉलर प्रति टन पर उपलब्ध था जो अब बढ़कर 902 डॉलर प्रति टन हो गया है।