सेंसेक्स एक बार फिर 46 हजार के पार, निफ्टी 13450 के ऊपर बंद
बाजार | 22 Dec 2020, 4:15 PMकारोबार के दौरान इंडेक्स अपने निचले स्तरों से अधिकतम 968 अंक तक सुधरा। आज सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के अंत में आईटी सेक्टर इंडेक्स 3.36 फीसदी, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 2.22 फीसदी और ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।