डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार पांचवें दिन तेजी, 3 पैसे बढ़कर 72.94 पर बंद
बाजार | 25 Jan 2021, 7:45 PMआज के कारोबार में रुपया 72.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान रुपया 72.89 के उच्च स्तर और 72.96 के निचले स्तर तक पहुंचा। कारोबार के अंत में रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 90.32 हो गया।