अगले हफ्ते करना चाहते हैं बाजार में कमाई, जानिये क्या है जानकारों की राय
बाजार | 06 Jun 2021, 2:50 PMसप्ताह के दौरान बाटा इंडिया, गेल, सेल, भेल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी एनएचपीसी और डीएलएफ के तिमाही नतीजे आने हैं।
सप्ताह के दौरान बाटा इंडिया, गेल, सेल, भेल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी एनएचपीसी और डीएलएफ के तिमाही नतीजे आने हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,870 डॉलर और 27.35 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहे।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।
कारोबार के दौरान यह 72.90 से 73.18 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रहा। बुधवार को रुपया 73.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी गुरुवार को 475 रुपये की गिरावट के बाद 70,772 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले बुधवार को चांदी 71,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सेंसेक्स में शामिल 8 स्टॉक 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े, इसमें से आधे बैंक औऱ फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़े थे, इसमें एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट स्टॉक भी शामिल रहे।
एजेंसी ने कहा कि विश्वभर में महामारी की लहर बार-बार आने से कामकाजी समय का नुकसान बढ़ा है। 2021 की पहली तिमाही में 4.4 प्रतिशत कामकाजी समय का नुकसान हुआ, यानी 14 करोड़ पूर्णकालिक श्रमिक एक साल तक काम कर सकते थे।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी को सर्वाधिक करीब 3 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी में भी गिरावट रही।
चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 72,127 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 1,291 रुपए टूटकर 70,836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सेबी ने सोमवार को पारित अंतरिम आदेश में यह जानकारी देते हुये कहा कि यह मामला इन्फोसिस के 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही परिणामों से जुड़ा है।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में आईसीआईसीआई बैंक रहा। इसमें 1.80 प्रतिशत की गिरावट रही। दूसरी तरफ ओएनजीसी में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई।
वैश्विक बाजार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था, जबकि चांदी की कीमत 28.32 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही।
बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक का उछाल आया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,905 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा, जबकि चांदी का भाव 27.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एचडीएफसी बैंक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही।
जानकारों को उम्मीद है कि कोरोना मामलों में कमी और लॉकडाउन में सख्ती कम होने के अनुमान से बाजार में सकारात्मक रुख दिखेगा
10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1.39 लाख करोड़ रुपये की बढ़त रही।
23 मार्च 2020 से 15 फरवरी 2021 तक सेंसेक्स दोगुना हो गया। वहीं 2020-21 में सेंसेक्स में करीब 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
मई में अब तक सोने की कीमत 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा बढ़ गयी है। अप्रैल के आखिरी दिन सोने की कीमत 46283 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर थी
पेटीएम के 2 करोड़ से अधिक मर्चेंट पार्टनर्स हैं और इसकी यूजर हर महीने 1.4 अरब ट्रांजेक्शन करते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़