शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112 अंक और निफ्टी 36 अंक लुढ़का
बाजार | 18 Nov 2021, 12:09 PMपिछले सत्र में, सेंसेक्स 314.04 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,008.33 पर बंद हुआ था
पिछले सत्र में, सेंसेक्स 314.04 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,008.33 पर बंद हुआ था
गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से करीब 456 करोड़ रुपये जुटाए थे। बोली के लिए मूल्य दायरा 655-690 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
चांदी भी 528 रुपये की गिरावट के साथ 65,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 65,746 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,857 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली तेजी के साथ 25.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
ऑटो, आईटी, मीडिया, सरकारी बैंकों और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़त देखने को मिली, वहीं रियल्टी और फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे हैं।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 396.34 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 60,322.37 पर और निफ्टी 110.25 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 17,999.20 पर बंद हुआ था।
सूचकांक में शामिल कंपनियां बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया की 2,500 बड़ी कंपनियों के दस फीसदी का प्रतिनिधित्व करती हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,866 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती रही।’’
आज ऑटो और आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो सेक्टर में रही वहीं सरकारी बैंक सबसे ज्यादा टूटे हैं।
सेंसेक्स में एचडीएफ़सी लगभग एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड का स्थान रहा।
सोना और सस्ता हो गया है। आज फिर सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई और इसके साथ ही 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट भी जारी किए गए है। अगर आप सोना खरीदना या उसमें निवेश करना चाहते है तो हम आपको नए रेट की जानकारी दे रहे है।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 60,686.69 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 229.15 अंक या 1.28 फीसदी बढ़कर 18,102.75 पर पहुंच गया।
इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 3,301.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,11,183.32 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 3,051.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,57,355.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
गैर-संस्थागत निवेशकों का सेग्मेंट 850.66 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों यानि क्यूआईबी का सेग्मेंट 145.48 गुना और रिटेल सेग्मेंट के निवेशकों का सेग्मेंट 119.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है
ड्रूम, जिसकी प्रतिस्पर्धा कारदेखो, कार्स24, स्पिनी और कारट्रेड जैसे स्टार्टअप्स है, ने जुलाई में घोषणा की थी कि उसने विभिन्न चरणों में 1487 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत बढ़कर 95.05 पर रहा इससे रुपये पर दबाव पड़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद एचडीएफसी, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।
सोने के दाम में आज फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। जिसके बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी किए गए है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार रुपए की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये बढ़कर 47311 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
निफ्टी में शामिल 27 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 6 स्टॉक्स का नुकसान 2 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। मेटल और रियल्टी सेक्टर भी नुकसान के साथ बंद हुए।
एंकर निवेशकों से 267 करोड़ रुपये जुटाने वाली लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को बोली प्रक्रिया के पहले दिन अब तक 1.5 गुना ज्यादा अभिदान प्राप्त हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़