Multibagger Stock: इस फूड कंपनी के शेयर ने 60 दिन में दिया 700% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
बाजार | 13 Jun 2022, 1:47 PMएनएसई ने कंपनी के शेयरों में तेजी को देखते हुए कोहिनूर फूड्स से स्पष्टीकरण की मांग की। कंपनी ने 19 अप्रैल को स्पष्टीकरण दिया कि शेयरों में तेजी बाजार संचालित है और कंपनी के प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है।