Stock Market की सुनामी में निवेशकों के 6.57 लाख करोड़ स्वाहा, दो दिन में 1500 अंक टूटा सेंसेक्स
बाजार | 22 Aug 2022, 6:44 PMसितंबर बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख की आशंका एक नई चिंता है। इसके साथ डॉलर सूचकांक के मजबूत होने से निवेशकों में थोड़ी चिंता बढ़ी और बैंक, आईटी, धातु तथा रियल्टी शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी।