Market outlook for next week: शेयर बाजार की अगले हफ्ते कैसी रहेगी चाल? सटीक आकलन यहां पढ़ें
बाजार | 05 Jun 2022, 12:57 PMविश्लेषकों का कहना है कि बाजार में हाल में सुधार दिखा है, लेकिन यह अभी मजबूत नजर नहीं आ रहा है।
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में हाल में सुधार दिखा है, लेकिन यह अभी मजबूत नजर नहीं आ रहा है।
अक्टूबर, 2021 से मई, 2022 तक आठ माह में एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों से 2.07 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,38,222.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 18,80,350.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज के शेयर आज बाजार में लिस्ट हो गई है। कंपनी ने निवेशकों को 10 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया है। वहीं थोड़ी देर में शेयर 20 प्रतिशत तक उछल गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 451.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लिमिटेड में सर्वाधिक गिरावट देखी गई।
ई-मुद्रा लिमिटेड ने निर्गम के लिए 243 रुपये से लेकर 256 रुपये का मूल्य दायरा रखा गया था।
आज के शुरुआती कारोबार में 11 सेक्टोरल इंडेक्स में मामूली बढ़त रही। इसमें बैंक, रियल्टी, मीडिया, FMCG, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, IT, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त हैं
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 120 रुपये मजबूत होकर 62,143 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी का कुल लाभ 18 प्रतिशत घटकर 2371 करोड़ रुपये पर आ गया है।
आईपीओ को 20 मई को 1.04 गुना अभिदान मिला था। लेकिन जब आज यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तो निवेशकों में निराशा छा गई।
मिड- और स्मॉल-कैप शेयर मजबूत नोट पर कारोबार कर रहे थे क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 में 1.15 फीसदी और स्मॉल-कैप में 1.26 फीसदी की तेजी आई।
यदि आपने भी आईपीओ में निवेश किया था और गिरावट से निराश हैं तो शेयर बेचिए नहीं, यह आपको लाभ देगा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 632.13 अंक यानी 1.17 प्रतिशत उछलकर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ।
नेस्ले, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स को छोड़कर सभी 26 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं और बीते कुछ महीनों की गिरावट से अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहें हैं तो जल्द सचेत हो जाइए।
बीएसई सेंसेक्स 326.42 अंक उछलकर 54,075.68 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.40 की तेजी के साथ 16,114.20 अंक पर खुला है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत फिसलकर 53,749.26 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.25 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट में 16,033.90 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स 242.62 अंक उछलकर 54,295.23 अंक पर कारोबार करा है। वहीं, निफ्टी 74.60 अंक की तेजी के साथ 16,199.75 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
लेटेस्ट न्यूज़