जेपी मॉर्गन ने Tata Motors share को डाउनग्रेड किया, Axis और Edelweiss की इन 2 शेयरों को खरीदने की सलाह
बाजार | 10 Oct 2022, 3:26 PMटाटा मोटर्स के शेयर सोमवार को कारोबार खुलने के साथ दबाव में रहे। कारोबार के दौरान शेयर में 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज फॉर्म जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स के जगुआर लैंड रोवर (JLR) कारोबार के लिए उम्मीद से कम थोक वॉल्यूम की सूचना के बाद टारगेट प्राइस घटाया है।