कभी सोचा है कि शेयर बाजार वाली BSE कितनी कमाई करती है? इस बार घाटे में है ये कंपनी
बाजार | 07 Nov 2022, 10:08 PMBSE Net Income: शेयर बाजार में पैसा लगाकर निवेशक तो मोटा पैसा कमा लेते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि क्या BSE को कुछ फायदा हो रहा है? इस बार कंपनी घाटे में है। उसने वजह भी बता दी है।