फ्लिपकार्ट से अलग हुआ PhonePe, नए साल पर जारी होने वाला है आईपीओ
बाजार | 23 Dec 2022, 1:22 PMआखिरकार आज फोन पे एक भारतीय कंपनी बन गई है। इसने खुद को फ्लिपकार्ट से अलग कर लिया है। हालांकि यह अब भी वॉलमार्ट ग्रुप की सिस्टर कंपनी बनी रहेगी।
आखिरकार आज फोन पे एक भारतीय कंपनी बन गई है। इसने खुद को फ्लिपकार्ट से अलग कर लिया है। हालांकि यह अब भी वॉलमार्ट ग्रुप की सिस्टर कंपनी बनी रहेगी।
भारतीय शेयर बाजार में आज काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। कल भी बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BF.7 की दस्तक ने बाजार का मूड खराब कर दिया है।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 5 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
अमेरिकी बाजार की बात करे तो बुधवार को डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 526.74 अंक या 1.6 प्रतिशत बढ़कर 33,376.48 पर, एसएंडपी 500 56.82 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 3,878.44 पर और नैस्डैक कंपोजिट 162.26 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 10,709.37 पर पहुंच गया।
LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड, एस रंगनाथन ने बताया कि चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले में एकदम से उछाल आने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 61,702 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी भी गिरकर 18,385 पर बंद हुआ था।
BSE में लिस्टेड 30 शेयरों में 9 शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं 21 ने गिरावट दर्ज की। तेजी दिखाने वाले शेयरों में TCS, रिलायंस, अल्ट्राटेक, इंडसइंड, एक्सिस बैंक, ICICI, सनफार्मा, नेस्ले और एशियन पेंट्स शामिल थे।
आज भारतीय शेयर बाजार की हालत खराब है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में जोरदार गिरावट देखी गई। निफ्टी भी अपने आप को संभालने में नाकामयाब रहा।
शुक्रवार को सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 61,337.81 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 18274.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार का मानना है कि विदेशी पूंजी का प्रवाह वैश्विक घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण घटकर 6,27,434.85 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये रह गया।
बैंक के फाइनेंशियल पर नजर डालें तो रेवन्यू यानी राजस्व में लगातार वृद्धि हुई है। बीते पांच साल का डाटा देंखे तो बैंक के रेवन्यू ग्रोथ अच्छी बनी हुई है।
अडानी ग्रुप के अंदर कुल 7 लिस्टेड शेयर हैं जो अडानी नाम से जुड़े हैं। वैसे तो इस ग्रुप ने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है, जो आज तरक्की की नई मिसाल लिख रही है, लेकिन हम आज आपको इस ग्रुप के 5 ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों को पिछले दो साल में मालामाल कर दिया है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि किसी भी बड़ी घटना के अभाव में बाजार वैश्विक सूचकांकों, विशेष रूप से अमेरिकी संकेतों से प्रभावित होगा।
शेयर बाजार में सिर्फ निवेश करने से अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है, बल्कि सही तरीके से इन्वेस्ट करने से कमाई होती है। आज ऐसे ही 5 तरीकों के बारे में हम बताने जा रहे हैं।
दो दिन पहले यानि बुधवार 14 दिसंबर की बात करें तो बीएसई की कुल कंपनियों का मार्केट कैप 291.25 लाख करोड़ था। यानि मात्र 2 दिनों में मार्केट कैप करीब 5.5 फीसदी घट गया है।
कल मार्केट में काफी उथल-पूथल देखने को मिली थी। यही हाल आज का भी है। आज सेसेंक्स में गिरावट देखी जा रही है।
कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 26.83 प्रतिशत बढ़कर 1,093.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
आपको बता दें कि बुधवार रात अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर 0.50 फीसदी की वृद्धि की गई। फेड ने आगे भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
इस शेयर को ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल 2,803 कंपनियों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी माना गया है।
लेटेस्ट न्यूज़