आज इस साल का आखिरी मार्केट डे, शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने चलाया जादू; रिकॉर्ड उछाल
बाजार | 30 Dec 2022, 9:15 AMकल सेंसेक्स 223.60 अंक की बढ़त के साथ 61,133.88 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, कल पूरा दिन बाजार नुकसान में होता दिखाई दिया था।
कल सेंसेक्स 223.60 अंक की बढ़त के साथ 61,133.88 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, कल पूरा दिन बाजार नुकसान में होता दिखाई दिया था।
आने वाले वक्त में वैश्विक कारक जैसे मंदी की आशंका, भू-राजनीतिक जोखिम और चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले शेयर बाजारों को अस्थिर रख सकते हैं।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 223.60 अंक की बढ़त के साथ 61,133.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 61,210.65 का हाई बनाया।
एफपीआई की पूंजी निकासी के लिहाज से यह सबसे खराब वर्ष रहा। इससे पहले, उन्होंने लगातार तीन साल तक पूंजी लगायी थी।
नए साल में आपकी बंपर कमाई शेयर बाजार से हो इसके लिए हम आपको 10 स्टॉक्स की एक सूची दे रहे हैं जिसको आप अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं।
इस साल 27 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 940.72 अंक यानी 3.19 प्रतिशत नीचे आया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स मामूली 17.15 अंक गिरकर 60,910.28 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी पर भी दबाव देखने को मिला।
मंगलवार को सेंसेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते हुए 361.01 अंक उछलकर 60,927.43 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही एक बार फिर सेंसेक्स 61 हजार के करीब पहुंच गया।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में बड़ी गिरावट आने से नीचे स्तर से खरीदारी लौटी है। कई अच्छी कंपनी के शेयर ठीक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं।
कल शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखा गया था। कल कई शेयर फायदे में रहे थे तो वहीं कुछ निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा था।
शेयर बाजार में बंपर तेजी आने से निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई। एक दिन में निवेशकों की 5 लाख करोड़ की कमाई हो गई।
प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में सूचीबद्ध अदानी विल्मर ने लिस्टिंग के दिन 15.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
सेंसेक्स सालाना आधार पर (25 दिसंबर तक) सिर्फ 1.12 प्रतिशत ऊपर है, लेकिन अभी भी यह दुनिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बड़ा बाजार है।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,492.52 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटा, जबकि निफ्टी में 462.20 अंक या 2.52 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इस हफ्ते भी मार्केट में अस्थिरता का अनुमान लगाया जा रहा है।
आने वाले समय में अमेरिका के व्यापक आर्थिक आंकड़े और कोविड संक्रमण की स्थिति से बाजार की चाल निर्धारित होगी।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, दिसंबर महीने के अनुबंधों की निर्धारित डेरिवेटिव समाप्ति निवेशकों को व्यस्त रखेगी।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 1,68,552.42 करोड़ रुपये घट गया।
Right To Repair: नए वर्ष के आगाज के पहले ही मोदी सरकार ने देश भर के उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। इससे हर किसी व्यक्ति को फायदा होगा। अब उत्पादक कंपनियां आपके साथ ठगी नहीं कर पाएंगी।
संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। वहीं स्थानीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे। देश के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट का यह लगातार चौथा दिन रहा।
इस साल करीब 25 कंपनियों के IPO लॉन्च हुए हैं, जिनमें से 75 प्रतिशत आईपीओ ने निवेशकों को लाभ दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़