Share Market की सपाट शुरुआत, जानिए आज किन शेयरों से होगी मोटी कमाई
बाजार | 13 Feb 2023, 9:18 AMShare Market opening: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता हिचकोलों से भरा हुआ था। अडानी समूह की कंपनियों की पिटाई, विदेशी निवेशकों की जबर्दस्त बिकवाली और रिजर्व बैंक की पॉलिसी के चलते शेयर बाजार का मूड पूरे हफ्ते बनता और बिगड़ता रहा।