संसद में बवाल के बीच दलाल स्ट्रीट पर अडाणी समूह ने मचाया धमाल, ग्रुप की सात कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई
बाजार | 17 Mar 2023, 7:36 PMअडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सात कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि तीन में नुकसान रहा। बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.88 प्रतिशत बढ़कर 1,877.15 रुपये पर बंद हुआ।