शेयर बाजार की एक और तेज शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी हर निशान पर खुले, सरपट भाग रहे हैं ये शेयर
बाजार | 29 Mar 2023, 9:23 AMएशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार दिख रहा है। जापान का निक्केई और ताइवान के साथ ही दक्षिण कोरिया का कोप्सी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।