शेयर बाजार में तेजी का सबसे अधिक फायदा रिलायंस और SBI के निवेशकों को हुआ, शीर्ष 10 में सिर्फ HUL ने नुकसान कराया
बाजार | 30 Apr 2023, 12:51 PMआईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,472.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,40,949.71 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी की बाजार हैसियत 21,003.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,28,377.17 करोड़ रुपये रही।