कंडोम बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार में भर दिया जोश, पहले ही दिन की शानदार बैटिंग
बाजार | 09 May 2023, 5:53 PMCondom Maker Mankind IPO: मैनकाइंड फार्मा एक भारतीय कंपनी है। इसका कंडोम नाम से बिकने वाला प्रोडक्ट इंडिया में काफी पॉपुलर है। आज शेयर बाजार में इस कंपनी के आईपीओ का पहला दिन था। अच्छी कमाई की है। यहां आंकड़ो से समझिए।