Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अनिल अंबानी की RBN को खरीदेगा ZEE, डील 1872 करोड़ रुपए में होने की उम्मीद

अनिल अंबानी की RBN को खरीदेगा ZEE, डील 1872 करोड़ रुपए में होने की उम्मीद

अनिल अंबानी की रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क्स (RBN) को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) 1,872 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए तैयार हो गई है।

Ankit Tyagi
Published on: October 13, 2016 9:31 IST
अनिल अंबानी की RBN को खरीदेगा ZEE, डील 1872 करोड़ रुपए में होने की उम्मीद- India TV Paisa
अनिल अंबानी की RBN को खरीदेगा ZEE, डील 1872 करोड़ रुपए में होने की उम्मीद

नई दिल्ली। अनिल अंबानी की रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क्स (RBN) को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) 1,872 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए तैयार हो गई है। एक अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक यह डील करीब-करीब हो चुकी है। जी और आरबीएन के बीच रेडियो और टेलीविजन बिजनस के लिए 1,872 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर सहमति बन गई है। आरबीएन के पास प्राइवेट एफएम ब्रैंड 92.7 बिग एफएम और दो टीवी चैनल- बिग मैजिक (कॉमेडी एंटरटेनमेंट) और बिग गंगा (भोजपुरी एंटरटेनमेंट) हैं।

ड्यू डिलिजेंस के बाद टूट गई थी डील

  • अंग्रेजी अखबार के सूत्रों के मुताबिक इससे पहले ड्यू डिलिजेंस के बाद मध्य अगस्त में दोनों कंपनियों के बीच बातचीत टूट गई थी।
  • अंबानी ग्रुप इस बिजनेस के लिए 2300-2400 करोड़ रुपये की कीमत मांग रहा था।
  • वहीं, जी 1,800 करोड़ रुपये से अधिक देने को तैयार नहीं था।
  • रिलायंस ग्रुप के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ झुनझुनवाला और सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप के ग्रुप फाइनैंस ऐंड स्ट्रैटेजी हेड हिमांशु मोदी इस साल की शुरुआत से ही इस सौदे पर काम कर रहे थे।
  • दोनों ही उद्योगपति डील के स्ट्रक्चर को लेकर कई ऑप्शंस तलाश रहे थे।
  • इस सौदे में जी के लिए सबसे बड़ी अड़चन यह थी कि रेडियो सेक्टर में 49 पर्सेंट से अधिक विदेशी निवेश नहीं हो सकता, जबकि नॉन-न्यूज टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है।
  • दोनों कंपनियां डील का स्ट्रक्चर इस तरह से तय करेंगी, जिससे विदेशी निवेश के मौजूदा कानून का उल्लंघन ना हो।

तस्‍वीरों में देखिए नए आईफोन 7 को

Apple iPhone 7

a1IndiaTV Paisa

a3IndiaTV Paisa

a11IndiaTV Paisa

a5IndiaTV Paisa

a4IndiaTV Paisa

a2IndiaTV Paisa

डील के साथ दो दिक्कतें थीं

  • पहला, फेज 3 रेडियो पॉलिसी के तहत तीन साल का लॉक इन पीरियड है।
  • जिसमें रेडियो कंपनियों को 49 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बेचने की इजाजत नहीं है।
  • दूसरी, 49 फीसदी की एफडीआई लिमिट है।

कंपनी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

  • सूत्रों ने बताया कि जी पहले आरबीएन में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी, लेकिन वह बाद में इसे बढ़ाकर 51 फीसदी का वादा भी करेगी।
  • इस खबर के लिए झुनझुनवाला और आरबीएन को ईमेल से भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला।

अनिल अंबानी ग्रुप का फोकस अब पावर और डिफेंस कारोबार है

  • यह बात सबको पता है कि रिलायंस कैपिटल (रिलायंस ग्रुप की इनवेस्टमेंट आर्म) मीडिया बिजनस से निकलना चाहता है।
  • ग्रुप डिफेंस, फाइनैंशल सर्विसेज, पावर और टेलीकॉम बिजनस पर ध्यान देना चाहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement