मुंबई। सितंबर तिमाही के लिए कंपनियों के नतीजे आने की शुरुआत हो गई है और शुरुआत बेहतर होने की वजह से शेयर बाजार में जोश भर गया है। गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स दमदार मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 32,209.03 का ऊपरी स्तर छुआ और बाजार बंद होने के समय 348.23 प्वाइंट की तेजी के साथ 32,182.22 के स्तर पर था वहीं निफ्टी ने 10,104.45 का ऊपरी स्तर छुआ और बाजार बंद होने के समय 111.6 अंकों की बढ़त के साथ 10,096.40 के स्तर पर था।
आज तिमाही नतीजों की शुरुआत इंडसइंड बैंक के शानदार नतीजों के साथ हुई है, सितंबर तिमाही के दौरान बैंक मुनाफा 704 करोड़ रुपए से बढ़कर 880.1 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है वहीं बैंक का एनपीए 1.09 फीसदी से घटकर 1.08 फीसदी दर्ज किया गया है। इंडसइंड बैंक में तेजी की वजह से पूरे बैंक निफ्टी में आज मजबूती दर्ज की गई है बैंक निफ्टी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,361.25 पर बंद हुआ है।
आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजे भी आने हैं और इन नतीजों से पहले भी शेयर बाजार में उछाल है, शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के तिमाही नतीजे घोषित होने हैं और रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर आज 4.22 फीसदी की तेजी के साथ 842.10 के स्तर पर बंद हुआ है, शेयर ने आज 876.80 का ऊपरी स्तर छुआ है जो इसकी रिकॉर्ड ऊंचाई है।