नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस साल (रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19) किसानों से गेहूं खरीद के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है वह लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। भारतीय खाद्य निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली मई तक देशभर में किसानों से 270.40 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, केंद्र सरकार ने इस साल पूरे सीजन में 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, किसानों से यह खरीद 1735 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर की जा रही है।
निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अबतक हुई कुल खरीद में से सबसे अधिक पंजाब से 115.24 लाख टन, हरियाणा से 79.96 लाख टन, मध्य प्रदेश से 47.80 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 17.23 लाख टन, राजस्थान से 9.46 लाख टन और बाकी खरीद उत्तराखंड, गुडरात और चंडीगढ़ से हुई है।
पिछले साल सरकारी एजेंसियों ने देशभर के किसानों से कुल 308.24 लाख टन गेहूं की खरीद की थी जो सरकारी खरीद का अबतक का रिकॉर्ड है, इस साल आगे चलकर पंजाब और हरियाणा में खरीद धीमी पड़ने की संभावना है लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अभी खरीद बनी रह सकती है और ऐसी संभावना है कि इस साल भी सरकारी खरीद का रिकॉर्ड टूटेगा। पिछले साल उत्तर प्रदेश से लगभग 37 लाख टन और मध्य प्रदेश से 67.25 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।