नई दिल्ली। देश में रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19 की शुरुआत हो चुकी है और सरकारी एजेंसियों ने देशभर में किसानों से गेहूं की खरीद शुरू कर दी है। भारतीय खाद्य निगम की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकारी एजेंसियों ने 4 अप्रैल तक देशभर से कुल 7.87 लाख टन गेहूं की खरीद की है, यह खरीद तय किए गए समर्थन मूल्य पर हुई है, केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं के लिए 1735 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया हुआ है।
आंकड़ों के मुताबिक कुल 7.87 लाख टन गेहूं में से सबसे अधिक मध्य प्रदेश से 6.96 लाख टन गेहूं खरीदा गया है, इसके अलावा हरियाणा में भी अब खरीद शुरू हो चुकी है और एजेंसियों ने वहां से 60000 टन गेहूं खरीदा है, इनके अलावा राजस्थान से 25000 टन और गुजरात से 6000 टन गेहूं की खरीद हुई है।
केंद्री सरकार ने इस साल पूरे सीजन के दौरान 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, सरकारी स्टॉक में सबसे ज्यादा गेहूं पंजाब से आता है लेकिन अभी तक पंजाब में खरीद शुरू नहीं हुई है। आने वाले दिनों में पंजाब और उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद में तेजी आने की संभावना है।
सरकारी एजेंसियों ने पिछले साल पूरे देश से 308.24 लाख टन गेहूं की खरीद की थी जिसमें से सबसे अधिक पंजाब से 117.06 लाख टन, हरियाणा से 74.32 लाख टन, मध्य प्रदेश से 67.25 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 36.99 लाख टन, राजस्थान से 12.45 लाख टन और बाकी खरीद गुजरात सहित उत्तराखंड और चंडीगढ़ से हुई थी।