Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बीते हफ्ते सोने में 295 रुपए की उछाल दर्ज, कीमत 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार

बीते हफ्ते सोने में 295 रुपए की उछाल दर्ज, कीमत 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार

घरेलू हाजिर बाजार में शादी- विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी से बीते हफ्ते सोने (Gold) में जोरदार तेजी दर्ज की गई।

Dharmender Chaudhary
Updated on: February 26, 2017 11:15 IST
Weekly Wrap-Up: बीते हफ्ते Gold में 295 रुपए की उछाल, कीमत 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार- India TV Paisa
Weekly Wrap-Up: बीते हफ्ते Gold में 295 रुपए की उछाल, कीमत 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रूख और घरेलू हाजिर बाजार में शादी- विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी से बीते हफ्ते सोने (Gold) में जोरदार तेजी दर्ज की गई। इसके कारण Gold की कीमतें 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई। बीते हफ्ते Gold में 295 रुपए की तेजी देखने को मिली। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का बनाने वालों की खरीदारी से चांदी की कीमत भी 350 रुपए चढ़कर बंद हुई। महाशिवरात्रि के कारण शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद रहा।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। इससे विदेशी बाजारों में मजबूती का रूख कायम हो गया और इसका असर स्थानीय कारोबार पर दिखाई दिया। इसके अलावा चालू शादी- विवाह के मौसम में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की सतत लिवाली के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों को तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

चार महीने के उच्चतम स्तर पर सोना

  • सुस्त खरीदारी के कारण हफ्ते के शुरुआत में सोने की कमजोर शुरुआत हुई।
  • 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 29,700 रुपए और 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला।
  • बाद में सोने में चमक लौटी और सप्ताहांत में यह 295-295 रुपए की तेजी के साथ चार माह के उच्च स्तर पर बंद हुए।
  • तेजी के बाद भाव क्रमश: 30,175 रुपए और 30,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।
  • सोने का यह 18 अक्टूबर, 2016 के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।
  • गिन्नी के भाव बिना किसी बदलाव के 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम के बंद हुए।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए क्‍या होता है ATM पर लिखे नंबरों का मतलब 

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

चांदी की कीमतों में भी उछाल

  • चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 350 रुपए की तेजी के साथ 43,800 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए।
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 415 रुपयेएकी तेजी के साथ 43,450 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement