दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते कारोबारी तनाव के चलते एशियाई बाजार में कमजोरी का असर भारत में भी दिखाई दिया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.97 अंकों की कमजोरी के साथ 35,428.42 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.6 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 10,742.70 पर खुला।
फिलहाल (सुबह 10.00 बजे) बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 72 अंक लुढ़क चुका है। फिलहाल यह 35357 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की कमजोरी के साथ 10721 पर ट्रेड कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में बढ़त दिखाने वाले शेयरों में वक्रांगी सबसे आगे हैं। कंपनी का शेयर 5 फीसदी उछल चुका है। वहीं गॉडफ्रे फिलिप और जेट एयरवेज़ का शेयर भी ढाई फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। इसके अलावा कैन फिन होम्स का शेयर 1.9 फीसदी और आईडीबीआई का शेयर 1.8 फीसदी चढ़ गया है।
गिरावट दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो क्वालिटी का शेयर आज सबसे ज्यादा टूटा है। यह शेयर करीब 5 फीसदी तक टूट चुका है। इसके अलावा ग्रेनुअल इंडिया का शेयर 4 फीसदी और एसआरएफ, पीसी ज्वैलर, बलरामपुर चीनी का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।