Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2020 में कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा, तो इन 20 शेयरों में करें निवेश

2020 में कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा, तो इन 20 शेयरों में करें निवेश

20 फंडामेंटल मजबूत शेयरों के बारे जानकारी ली, जिसमें आप एक साल की अवधि के लिए निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

Written by: Sarabjeet Kaur
Updated on: December 26, 2019 15:47 IST
Want to earn big profits in 2020, invest in these 20 stocks- India TV Paisa

Want to earn big profits in 2020, invest in these 20 stocks

अक्सर नए साल में बाजार में निवेश करने वाले लोग एक नई रणनिति बनाकर निवेश करना चाहते हैं। पूरे साल के नफा नुकसान को देखते हुए अपने नए साल में ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते हैं, जिससे उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके। हर साल की तरह इस साल भी कई ऐसे निवेशक होंगे जो कुछ ऐसे ही शेयरों में निवेश करना चाहते होंगे। हमने एस्‍कॉर्ट्स सेक्यूरिटीज लिमिटेड के रिसर्च हैड, आसिफ इक़बाल से बात की और 2020 के कुछ ऐसे ही 20 फंडामेंटल मजबूत शेयरों के बारे जानकारी ली, जिसमें आप एक साल की अवधि के लिए निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

1. सतिया इंडस्ट्रीज

  • टार्गेट-140 रुपये, मार्केट कैप-871 करोड़ रुपये
  • अगले 6 से 9 महीनों के लिए करें निवेश
  • मिडियम रिस्क
  • सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक से पेपर इडंस्ट्री को होगा फायदा
  • रेवेन्यू में 19 फीसदी के हिसाब से हो रही है तेजी
  • क्षमता विस्‍तार के बाद कंपनी के ईपीएस में 9.6 रुपए से बढ़कर 15 रुपए होने की संभावना

2. लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी)

  • टार्गेट-1700 रुपए, मार्केट कैप-181104 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए निवेश की सलाह
  • लो-रिस्क
  • एसआईपी की तरह करें निवेश
  • ऑर्डर बुक में लगातार हो रही हे तेजी और 3.07 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि
  • अगले साल और निवेश बढ़ने की उम्मीद

3. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  • टार्गेट-2100 रुपपए, मार्केट कैप-985707 करोड़ रुपए
  • एसआईपी की तरह एक साल के लिए करें निवेश
  • लो-रिस्क पर निवेश
  • मजबूत टेलिकॉम नतीजों के चलते अगले दो सालों में कंपनी के मुनाफे में तेजी संभव
  • रिफाइनिंग मार्जिन्स के बढ़ने से होगा फायदा
  • जियो के टैरिफ बढ़ने से एआरपीयू में होगी बढ़त
  • मजबूत बैलेंस शीट है रिलायंस के लिए पॉजिटिव

4.बायोकॉन

  • टार्गेट-400, मार्केट कैप-34698 करोड़ रुपए
  • मीडियम रिस्क
  • एक साल के लिए एसआईपी की तरह करें निवेश
  • ऑर्गैनिक रूट अपनाने से बिक्री में फायदा
  • इंसुलीन प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए USFDA के नए गाइडलाइंस से कंपनी को फायदा
  • विस्तार योजनाओं के लिए चीन में उपजॉन-माईलिन के मर्जर से होगा मुनाफा

5. सिनजेन इंटरनेशनल

  • टार्गेट-410 रुपए, मार्केट कैप-12294 करोड़ रुपए
  • एक साल के लिए करें निवेश
  • मिडियम रिस्क पर निवेश
  • दस में 9 अंतरराष्‍ट्रीय फार्मा कपंनियां हैं साइनजीन के ग्राहक
  • वित्त वर्ष 2020 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 20 परसेंट पर स्थिर

6. इंफोएज इंडिया लिमिटेड

  • टार्गेट-3100 रुपए, मार्केट कैप-29914 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क
  • कर्ज़ मुक्त कपंनी
  • जोमैटो, पॉलिसीबाजार, 99एकर्स.कॉम में निवेश से वैल्यूएशन बढ़ने की संभावना

7.एफ्फल इंडिया

  • टार्गेट-1800 रुपए, मार्केट कैप-3754 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क
  • डिजिटल मार्केटिंग में भारत की लीडिंग कपंनी में से एक
  • अगले 3-4 सालों में ईपीएस में 35 फीसदी से 40 फीसदी की तेजी संभव

8. लाल पैथ लैब

  • टार्गेट-2100 रुपए, मार्केट कैप-13918 करोड़ रुपए
  • मिडियम रिस्क
  • एक साल के लिए करें निवेश
  • कर्ज मुक्त और कैश रिच कपंनी
  • FY21E में ईपीएस 24-रुपए से बढ़कर 35-रुपए होने की संभावना

9. एसीसी सिमेंट

  • टार्गेट-1750, मार्केट कैप-27774 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • लो-रिस्क
  • लगभग कर्ज मुक्त कंपनी
  • स्टॉक काफी आकर्षक वैल्यूएशन पर कर रहा है ट्रेड
  • 1890 करोड़ रुपए का कैशबुक
  • अगले कुछ तिमाही में सीमेंट के डिमांड में तेजी से होगा मुनाफा

10. कंसाई नेरोलैक

  • टार्गेट-650 रुपए, मार्केट कैप-28185 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क
  • डेकोरेटिव पेंट्स में ग्रोथ मजबूत
  • कर्ज मुक्त कपंनी
  • 2020 के दूसरी तिमाही में पंजाब में नया प्लांट खुलने से होगा फायदा

11. एनआईआईटी टेक

  • टार्गेट-1700 रुपए, मार्केट कैप-9131 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करे निवेश
  • मीडियम रिस्क
  • डिजिटल कारोबार में बढ़ते मार्जिन्स से एबीटा में ग्रोथ
  • WHISHWORKS के साथ विलय से ग्रोथ में तेजी
  • FY20E में EPS 74 रुपए और FY21 में EPS 89 रुपए होने की उम्मीद

12.एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कपंनी लिमिटेड

  • टार्गेट-750 रुपए, मार्केट कैप-116045 करोड़ रुपए
  • मीडियम रिस्क
  • स्ट्रिंग प्रमोटर का सहयोग
  • आने वाले साल में इंश्योरेंस सेक्टर में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद
  • AUM में अच्छी ग्रोथ से कंपनी का मुनाफा और बढ़ेगा

13. भारती एयरटेल

  • टार्गेट-610 रुपए, मार्केट कैप-227812 करोड़ रुपए
  • एसआईपी की तरह एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क पर निवेश
  • आने वाले समय में APRU में सुधार संभव
  • बाकी टेलिकॉम कंपनियों की अस्थिरता से भारती एयरटेल को होगा फायदा
  • एजीआर के बकाया राशी को चुकाने के लिए बोर्ड ने 3 मिलियन डॉलर के फंड जुटाने को दी मंजूरी

14. राइट्स लिमिटेड

  • टार्गेट-370 रुपए, मार्केट कैप-6995 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क का निवेश
  • FY19 के मुकाबले FY20 में ऑर्डर बुक 17 फीसदी से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद
  • अगले तीन साल के लिए बढ़ते ऑर्डर बुक से मजबूत रेवेन्यू संभव
  • सरकार के निवेश से होगा इंफ्रास्ट्रकचर कंपनियों को फायदा
  • FY20E में EPS 21.6 रुपए होने की उम्मीद

15.आईआरसीटीसी

  • टार्गेट-1100 रुपए, मार्केट कैप-13949 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क का होगा निवेश
  • कारोबार मजबूत होने से आगे होगा फायदा
  • 10 नए प्लांट के पाइपलाइन में होने से रेल नीर के बिक्री में आई तेज़ी
  • तेजस ट्रेन से अक्‍टूबर तक 70 लाख रुपए का हुआ मुनाफा
  • आने वाले साल में मुनाफे में अच्छी तेज़ी की उम्मीद

16. निपॉन एसेट मैनेजमेंट (आरएनएएम)

  • टार्गेट-450 रुपए, मार्केट कैप-20873 करोड़ रुपए
  • एस साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क का निवेश
  • एयूएम में लगातार तेज़ी से फायदा
  • प्रमोटर के कारोबार में बढ़ते भरोसे से बंद पड़े बिजनेस में आई तेज़ी
  • बेहतर परफॉर्मेंस से रि-रेटिंग की उम्मीद
  • FY21E में EPS 10.7 रुपए संभव

17. अपोलो हॉस्पिटल

  • टार्गेट-1800 रुपए, मार्केट कैप-20387 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क का निवेश
  • बिमारियों का सही इलाज करने के लिए नए अस्पताल से मजबूत ग्रोथ
  • पिछले पांच साल में फार्मा कंपनियों में 22 फीसदी ग्रोथ बढ़ने फायदा
  • आकर्षक प्राइस में ट्रेड कर रहा है कंपनी का शेयर
  • इंश्योरेंस और फार्मा कारोबार में अपने हिस्सा बेचने पर कंपनी कर रही है विचार
  • FY21E में EPS 44 रुपए होने की उम्मीद

18. यूबीएल

  • टार्गेट-1500 रुपए, मार्केट कैप-32215 करोड़ रुपए
  • मीडियम रिस्क का निवेश
  • नए प्रोडक्ट के लॉन्च से ग्रोथ में आएगी तेज़ी
  • क्राफ्ट बियर ब्रैंड के लॉन्च से होगा फायदा
  • विस्तार योजनाओं पर हो रहा है विचार
  • FY21E में EPS 35-रुपए होने की उम्मीद
  • अगले कुछ साल में नॉन एलकोहॉलिक ब्रैंड ‘Kingfisher Radler’ पर फोकस

19. यूएसएल

  • टार्गेट-730 रुपए, मार्केट कैप-43017 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क का निवेश
  • पीए सेगमेंट में स्कॉच पोर्टफोलियो से अच्छे ग्रोथ की उम्मीद
  • लागतार कर्ज़ में आ रही है कमी
  • FY21E में EPS 17 रुपए संभव
  • P/E में विस्तार की उम्मीद

20. सन फार्मा

  • टार्गेट-550 रुपए, मार्केट कैप-102911 करोड़ रुपए
  • एक साल की अवधि के लिए करें निवेश
  • मीडियम रिस्क का निवेश
  • मजबूत सेल्स ग्रोथ
  • Q2FY20 में बिक्री में 17-फीसदी की बढ़त
  • घरेलू कारोबार में लगातार तेज़ी
  • FY21 में EPS 24 रुपए होने की उम्‍मीद  

सभी दिए गए शेय़रों में एक साल के लिए एसआईपी की तरह निवेश करने की सलाह दी गई है।

(नोट: ऊपर दिए गए सभी शेयरों की सलाह स्‍कॉर्ट्स सेक्यूरिटीज लिमिटेड के रिसर्च हैड, आसिफ इक़बाल के द्वारा दी गई हैं। निवेशकों से निवेदन है कि निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से जानकारी लेकर ही निवेश करें)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement