Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Paytm के बाद अब Flipkart भी लेकर आएगी IPO, वालमार्ट ने की ये बड़ी घोषणा

Paytm के बाद अब Flipkart भी लेकर आएगी IPO, वालमार्ट ने की ये बड़ी घोषणा

अमेरिकी की खुदरा कंपनी वालमार्ट ने कहा कि अपनी भारतीय ई-वाणिज्य इकाई फ्लिपकार्ट के लिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने को तैयार है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 10, 2021 8:50 IST
Paytm के बाद अब Flipkart भी लेकर...- India TV Paisa

Paytm के बाद अब Flipkart भी लेकर आएगी IPO, वालमार्ट ने की ये बड़ी घोषणा

नयी दिल्ली। अमेरिकी की खुदरा कंपनी वालमार्ट ने कहा कि अपनी भारतीय ई-वाणिज्य इकाई फ्लिपकार्ट के लिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने को तैयार है लेकिन इसके लिये फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा तय नहीं है। वालमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष और सीईओ जुडिथ मैककेना ने मंगलवार को ‘डीबी एक्सेस ग्लोबल कंज्यूमर कांफ्रेन्स’ में कहा कि फ्लिपकार्ट और भुगतान ऐप फोन- पे दोनों लगातार अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस दिन से अधिग्रण या निवेश किया है उसी दिन हमने स्पष्ट किया है कि हम आईपीओ के लिये तैयार हैं।’’ 

हालांकि मैककेना ने कहा कि शेयर बिक्री को लेकर फिलहाल कोई समयसीमा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम एक मजबूत कारोबार का निर्माण करते हैं और हम दीर्घकालिक तथा सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए उन चीजों को करना जारी रखते हैं जो हमें करने की आवश्यकता होती है, तो निश्चित रूप से एक संभावित रास्ता है जिस पर हम भविष्य में विचार करेंगे, लेकिन निश्चित रूप से उसके लिये (आईपीओ) फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है।’’

अन्य डिवाइस पर भी मिलेगी Apple की ये सर्विस

टेक कम्पनी एप्पल ने अंतत: आईओएस 15 के जरिए अपने बड़े सुधारों के तहत अपने वर्चुअल असिस्टेंट सीरी को थर्ड पार्टी डिवाइसेज और अन्य ब्रैंड्स के लिए खोल दिया है। होमकिट एक्सेसरी निर्माता अब अपने उत्पादों में 'हे सीरी' एक्टिव कर सकते हैं। इससे ग्राहक बात कर सकते हैं और थर्ड पार्टी एक्सेसरीज पर सिरी से प्रतिक्रिया (रेस्पांस) प्राप्त कर सकते हैं। सीरीज एनेबल्ड एक्सेसरीज- होमपॉड या होमपॉड मिनी के माध्यम से अनुरोधों को प्रसारित करेगा और व्यक्तिगत अनुरोध, इंटरकॉम, टाइमर और अलार्म जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करेगा। ऐप्पल ने सोमवार देर रात अपने प्रमुख फ्लैगशिप डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी21 डेवलपर सम्मेलन के दौरान कहा, आज से स्मार्ट होम डिवाइस निर्माता सीरी को अपने सामान में एकीकृत करने के लिए एप्पल के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं। एप्पल ने अभी तक सीरी को सपोर्ट करने वाले उपकरणों और ब्रांडों की एक विस्तृत सूची जारी नहीं की है। इसने कीनोट प्रेजेंटेशन के दौरान एक इकोबी थर्मोस्टेट पर सीरी इंट्रीगेशन ( एकीकरण) का प्रदर्शन किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement