Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. UTI AMC ने एंकर निवेशकों से जुटाए 645 करोड़ रुपए, रिटेल निवेशकों के लिए खुला IPO

UTI AMC ने एंकर निवेशकों से जुटाए 645 करोड़ रुपए, रिटेल निवेशकों के लिए खुला IPO

कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायर 552 से 554 रुपए प्रति शेयर तय किया। आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 29, 2020 10:38 IST
UTI AMC garners Rs 645 cr from anchor investors; IPO opens for subscription- India TV Paisa
Photo:BLOOMBERGQUINT

UTI AMC garners Rs 645 cr from anchor investors; IPO opens for subscription

नई दिल्‍ली। UTI Asset Management Company (यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार को रिटेल सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपए जुटाने की जानकारी दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 67 एंकर निवेशकों को कीमत के ऊपरी दायरे पर 1,16,36,124 इक्विटी शेयर जारी कर 645 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायर 552 से 554 रुपए प्रति शेयर तय किया। आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 2,160 करोड़ रुपए जुटाए जा सकेंगे। आईपीओ एक अक्टूबर को बंद होगा। निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेंजमेंट और एचडीएफसी एएमसी के बाद यूटीआई एएमसी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली तीसरी एएमसी (परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी) होगी।

एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी, मोरिस स्टेनली, एचएसबीसी, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा सिंगापुर शामिल हैं। 

आईपीओ के दौरान स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम और बैंक ऑफ बड़ोदा प्रत्‍येक 1,04,59,949 शेयरों की पेशकश करेंगे। पंजाब नेशनल बैंक और टी रो प्राइस इंटरनेशनल प्रत्‍येक 38,03,617 शेयरों की पेशकश करेंगे। वर्तमान में यूटीआई एएससी में एसबीआई, एलआईसी, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा प्रत्‍येक की 18.24 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। अमेरिका की टी रो प्राइस के पास कंपनी मे 26 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍टेड कराया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement