Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. US Dollar के आगे भारतीय रुपये का सीना चौड़ा, पाकिस्‍तानी रुपये की हालत देख खुश होंगे आप

US Dollar के आगे भारतीय रुपये का सीना चौड़ा, पाकिस्‍तानी रुपये की हालत देख खुश होंगे आप

अमेरिकी डॉलर के बदले पाकिस्तानी रुपये की विनिमय दर 159.30 रुपये है। यानी अगर पाकिस्तान में एक डॉलर खरीदना हो तो आपको 159.30 रुपये खर्च करने होंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 11, 2021 18:02 IST
US dollar rate against Indian rupee and Pakistani rupee on February 11
Photo:FILE PHOTO

US dollar rate against Indian rupee and Pakistani rupee on February 11

नई दिल्‍ली। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की विनिमय दर तीन पैसे की गिरावट के साथ 72.87 रुपये पर बंद हुई। अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनियम दर 72.81 पर खुली और ऊपर में 72.65 तथा नीचे में 72.87 प्रति डॉलर तक गई। अंत में भारतीय रुपया पिछले बंद से मात्र तीन पैसे हल्का हो प्रति डॉलर 72.87 (अनंतिम) रहा। बुधवार को बंद के समय विनिमय दर 72.84 रुपये प्रति डॉलर थी।

वैश्विक बाजार में डॉलर का बैरोमीटर माना जाने वाला छह प्रमुख मुद्राओं वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.38 रह गया। शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल बने रहे और बुधवार को उन्होंने 1,786.97 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई 30 सूचकांक 222.13 अंक की तेजी के साथ 51,531.52 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.70 प्रतिशत घटकर 61.04 डॉलर प्रति बैरल पर था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आज Gold के रेट, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान में कितनी कीमत

पाकिस्‍तानी रुपया

अमेरिकी डॉलर के बदले पाकिस्‍तानी रुपये की विनिमय दर 159.30 रुपये है। यानी अगर पाकिस्‍तान में एक डॉलर खरीदना हो तो आपको 159.30 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं भारत में एक डॉलर के लिए आपको 72.87 रुपये ही देने होंगे। भारत के मुकाबले पाकिस्‍तान में एक डॉलर के लिए लगभग ढाई गुना अधिक पैसा खर्च करना होगा।

फॉरेक्‍स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्‍तान ने बताया कि बुधवार को खुले बाजार में डॉलर का खरीद-बिक्री मूल्‍य क्रमश: 159.1 रुपये और 159.9 रुपये दर्ज किया गया है। इसी प्रकार यूरो के सामने पाकिस्‍तानी रुपये की विनिमय दर 192.29 रुपये रही। जापानी येन के सामने पाकिस्‍तानी रुपये की विनिमय दर 220.36 और ब्रिटिश पाउंड के सामने 219.37 रुपये दर्ज की गई। पाकिस्‍तान में अमिरात दिरहम की विनमय दर 43.37 और साऊदी रियाल की विनिमय दर 42.47 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 14 फरवरी से शुरू होगा इन मार्गों पर सुपरफास्‍ट ट्रेनों का परिचालन...

यह भी पढ़ें: 15 फरवरी से अनिवार्य होने वाले FASTag को लेकर NHAI ने की बड़ी घोषणा, अब नहीं होगी इसकी जरूरत

यह भी पढ़ें: SBI customers के लिए आई Good news, State Bank of India ने लॉन्‍च की ये नई और हेल्‍पफुल सर्विस

यह भी पढ़ें: अब हर किसी को कराना होगा Aadhar authentication, तभी मिलेंगी ये सेवाएं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement