Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगे 12,300 करोड़ रुपए

इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगे 12,300 करोड़ रुपए

इस सप्ताह दो कंपनियों इंडियन एनर्जी एक्सचेंज और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आएंगे।

Manish Mishra
Published : October 08, 2017 19:09 IST
इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगे 12,300 करोड़ रुपए
इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगे 12,300 करोड़ रुपए

नई दिल्ली इस सप्ताह दो कंपनियों इंडियन एनर्जी एक्सचेंज और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आएंगे। इन IPO से 12,371 करोड़ रुपए जुटने का अनुमान है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की योजना IPO से 1,001 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी ने IPO के लिए मूल्य दायरा 1,645 से 1,650 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी IPO के तहत 60,65,009 शेयरों या निर्गम बाद की चुकता पूंजी के 20 प्रतिशत के बराबर शेयरों की पेशकश करेगी। कंपनी का IPO 9 अक्‍टूबर को खुलकर 11 अक्‍टूबर को बंद होगा। एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी तथा आईआईएफएल होल्डिंग्स को निर्गम के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : सलमान खान से जुड़ी इस कंपनी ने शेयर बाजार में की दंबग एंट्री, लिस्‍ट होते ही निवेशकों को बना दिया सुल्‍तान

वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के 11,370 करोड़ रुपए के IPO के लिए मूल्य दायरा 855 से 912 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह IPO 11 अक्‍टूबर को खुलकर 13 अक्‍टूबर को बंद होगा। IPO के तहत राष्ट्रीय पुनर्बीमा कंपनी निर्गम बाद की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 14.22 प्रतिशत के बराबर शेयरों की पेशकश करेगी। इसमें सरकार अपनी 12.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी। कंपनी खुद 1.96 प्रतिशत शेयरों की पेशकश करेगी।

यह भी पढ़ें : सोना या ज्वैलरी खरीद पर पैन कार्ड का नियम सुधार के साथ फिर होगा लागू, राजस्व सचिव ने दिए संकेत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement