Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ट्रंप की ताजपोशी से पहले शेयर बाजार पर डर हावी, सेंसेक्स 274 और निफ्टी 86 अंक की गिरावट के साथ बंद

ट्रंप की ताजपोशी से पहले शेयर बाजार पर डर हावी, सेंसेक्स 274 और निफ्टी 86 अंक की गिरावट के साथ बंद

ट्रंप की ताजपोशी से पहले शेयर बाजार पर डर हावी हो गया है। इसीलिए सेंसेक्स 274 अंक गिरकर 27034 पर और निफ्टी 86 अंक गिरकर 8349 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated : January 20, 2017 16:15 IST
ट्रंप की ताजपोशी से पहले शेयर बाजार पर डर हावी, सेंसेक्स 274 और निफ्टी 86 अंक की गिरावट के साथ बंद
ट्रंप की ताजपोशी से पहले शेयर बाजार पर डर हावी, सेंसेक्स 274 और निफ्टी 86 अंक की गिरावट के साथ बंद

नई दिल्ली। अमेरिका में डोनल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले दुनियाभर के शेयर बाजारों में घबराहट बढ़ गई है। इन्हीं संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 274 अंक गिरकर 27034 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 86 अंक गिरकर 8349 पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: 23 जनवरी को खुलेगा एशिया की सबसे पुरानी एक्सचेंज BSE का IPO, निवेश से पहले जानिए ये 10 अहम बातें

बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण है अगले 30 दिन 

  • एंबिट कैपिटल के सौरभ मुखर्जी ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि अमेरिका में डोनल्ड ट्रंप की ताजपोशी और देश में आने वाला बजट घरेलू बाजार के लिए काफी अहम होंगे।
  • डोनॉल्ड ट्रंप गद्दी पर बैठने के बाद जल्द ही बजट पेश करेंगे, उम्मीद है कि इस बजट में इकोनॉमी के लिए स्टिमुलस पैकेज की घोषणा की जाएगी।
  • यूएस बॉन्ड ईल्ड ऊपर भागेंगे। इसलिए एफआईआई भारतीय बाजारों में अभी पैसा लगाने से हिचक रहे हैं। अभी आगे 3-4 महीने ये ट्रेंड बरकरार रहेगा।

मेटल, IT और फार्मा शेयरों में निवेश बेहतर

  • सैरभ मुखर्जी ने आने वाले समय में फार्मा, आईटी और मेटल क्षेत्र की कंपनियों में निवेश की सलाह दी है।
  • सौरभ मुखर्जी के मुताबिक भारतीय आईटी कंपनियों की स्थिति खराब है।
  • अमेरिकी बाजार में रिकवरी से आईटी कंपनियों को फायदा होगा, ऐसी स्थिति में लार्ज कैप आईटी और फार्मा कंपनियों पर नजर रखें।

कुछ ऐसा रहा दिनभर शेयर बाजार में कारोबार

  • डोनल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से पहले शेयर बाजार में घबराहट दिखी।
  • खासकर दोपहर के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट दिखी।
  • मेटल, आईटी, बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा मार पड़ी।
  • कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट रही।
  • वहीं निफ्टी भी 8400 के नीचे फिसल गया।
  • शुक्रवार के कारोबार में एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजों से बैंकिंग सेक्टर का मूड बिगड़ गया।

सभी सेक्टर इंडेक्स में रही गिरावट

  • शुक्रवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों की भी जोरदार पिटाई देखने को मिली।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।
  • कारोबार में बैंकिंग शेयरों की जोरदार पिटाई देखने को मिली जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी टूटकर 18820 के स्तर पर बंद हुआ।
  • बीएसी का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
  • निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement