Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Equity Investment: धैर्य के साथ किया गया निवेश ही बनाएगा मालामाल, देखिए 1 लाख रुपये 10 साल में कैसे बने एक करोड़

Equity Investment: धैर्य के साथ किया गया निवेश ही बनाएगा मालामाल, देखिए 1 लाख रुपये 10 साल में कैसे बने एक करोड़

शेयर बाजार में मिलने वाले रिटर्न पर नजर डालें तो ऐसी कंपनियों की कोई कमी नहीं है जिसमें निवेशकों की रकम 10 साल में 10 गुना से ज्यादा बढ़ी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 14, 2021 15:26 IST
top multibagger stocks in last 10 year with more than 10 time return- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

top multibagger stocks in last 10 year with more than 10 time return

नई दिल्ली। वॉरन बफे से लेकर राकेश झुनझुनवाला तक दुनियाभर के दिग्गज निवेशक हमेशा एक ही बात कहते हैं, शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाना है तो धैर्य रखना होगा। शेयर बाजार से कभी भी एक दिन या एक महीने और एक साल में अच्‍छा रिटर्न हासिल नहीं किया जा सकता। उदाहरण के लिए यदि 2003 में आपने मारुति 800 खरीदने के बजाये मारुति सुजुकी के आईपीओ में निवेश किया होता तो आज आप मर्सिडीज में घूम रहे होते।  2003 में मारुति सुजुकी का आईपीओ आया था और उस समय इसके एक शेयर की कीमत 115 रुपये थी। आज मारुति का शेयर 7500 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

आज बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक 61,000 के रिकॉर्ड स्‍तर पर है और नए-नए निवेशक इस तेजी को देखकर आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन इन निवेशकों को यह बता गांठ बांध लेनी चाहिए कि शेयर बाजार में निवेश की पहली शर्त है धैर्य। यदि आप धैर्य के साथ एक लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो निश्चित ही अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं। बाजार जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार में निवेश की एक आदर्श अवधि 10 साल के लिए होनी चाहिए।

बाजार के दिग्‍गजों का मानना है कि अगर कंपनी सही दिशा में सही टीम के साथ निश्चित लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रही हो तो ऐसी कंपनियों में धैर्य के साथ निवेश बनाए रखने की जरूरत है। इन निवेश गुरू की दौलत और मार्केट में मौजूद कई शेयरों का प्रदर्शन इस थ्योरी को साबित भी करता है। अगर शेयर बाजार के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आपको कई ऐसे कई स्टॉक्स मिलेंगे जिन्होने सिर्फ 10 साल की अवधि में निवेश को कई गुना बढ़ा दिया है। 

10 साल में 127 गुना तक बढ़ी निवेशकों की रकम

शेयर बाजार में मिलने वाले रिटर्न पर नजर डालें तो ऐसी कंपनियों की कोई कमी नहीं है जिसमें निवेशकों की रकम 10 साल में 10 गुना से ज्यादा बढ़ी है। वहीं निवेशकों को 100 गुना से ज्यादा तक रिटर्न भी मिला है। पिछले 10 साल में बजाज फाइनेंस में 1 लाख रुपये निवेश करने करने वाले निवेशको की कुल रकम अब तक 1.27 करोड़ रुपये हो चुकी है। हालांकि ये रिटर्न तभी मिला होगा अगर निवेशक ने धैर्य के साथ अपना निवेश बनाया होगा। आइय़े जाने बीते 10 साल में ऊंचे रिटर्न देने वाले शेयरों का प्रदर्शन दिया गया है। इस चार्ट में 11 अक्टूबर 2011 को स्टॉक का बंद भाव और 13 अक्टूबर 2021 को स्टॉक का बंद भाव दिया गया है। वहीं निवेश बीते 10 साल में कितना गुना बढ़ा है इसकी जानकारी दी गयी है।

शेयर  11/10/2011   13/10/2021 कितने गुना हुई रकम
Bajaj Finance  62.14   7927.70 127
Bajaj Finserv  519   18186.45 35
Berger Paints 36.32 828.80 22.8
Havells 68.8  1459.30  21
Info Edge 338  6815 20
Eicher Motors 166.31 2904.80 17.46
Britannia 223 3883 17.41
Shree Cement 1795   27820  15.49
Pidilite Industries 163.2 2473 15
HCL Tech 100.74   1254 12.44 

कैसे ऊंचे रिटर्न देने वाले स्टॉक का लगाएं अनुमान 

बाजार के जानकारों की माने तो लंबी अवधि में निवेश बनाये रखने को अपने जोखिम होते हैं। इसलिये स्टॉक का चुनाव करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसमें कंपनी की भविष्य की योजनाएं, कंपनी का मैनेजमेंट, कंपनी की मौजूदा स्थिति, कंपनी की बैलेंस शीट, कर्ज आदि की जानकारी काफी अहम होती है। इसके साथ ही ये देखना भी जरूरी है कि कंपनी जिस सेक्टर या सेग्मेंट में काम कर रही है उसमें आने वाले समय में तकनीक में बदलाव, मांग में बदलाव और कंपनी मैनेजमेंट की इस बारे में सोच क्या है। वहीं किसी अच्छी कंपनी में निवेश करने के साथ साथ उसकी समय समय पर समीक्षा भी जरूरी होती है जिससे निवेश को लेकर बेहतर फैसले किये जा सकें।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में मचा घमासान, स्‍टॉक एक्‍सचेंज हुआ लहुलुहान

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, हर किसी को मिलेगी बड़ी राहत

यह भी पढ़ें: भारत का शहर बनेगा साफ-सुथरा, मोदी सरकार पानी की तरह खर्च करेगी पैसा

यह भी पढ़ें: बैंक में एफडी कराने वालों को हो रहा है भारी नुकसान...

यह भी पढ़ें: त्‍योहारों की खुशियों पर लगा ग्रहण, लौटते मानसून ने बिगाड़ा हर घर का बजट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement